Pages

Wednesday, December 01, 2010

जब मैं फ़ुरसत ‘कमा’ लूँगी



एक चाँद है खूबसूरत सा, रोज़ शाम सजधज के निकलता है

परीलोक के द्वार सा, ललचाता सा, हमारे घर की छत से दिखता है

नज़र ठहरती है उसपर, तो लगता है जैसे वक़्त ठहरता है

चाहती हूँ इतना ही मनभावन रहे वो सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब मैं फ़ुरसत कमा लूँगी

तब लौट आऊँगी इस सलोने चाँद के पास

और जी भर के उसे निहारूँगी



सुना है कुछ दिलचस्प किताबों के बारे में,

और कुछ को देखा है किसी बुकस्टॉल पर

या कॉलेज की लाइब्रेरी में,

कुछ को यूँ ही पढ़ना है कई बार,

बैठकर घर की सीढ़ियों पर या किसी महल अटारी में

चाहती हूँ इतनी ही लुभाएं मुझे वे सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब मैं फ़ुरसत कमा लूँगी

तब इन किताबों से, रच लूँगी एक संसार अनोखा

और उसमें गुम हो जाऊँगी


 

कोई धुन है जो दिल छूती है मेरा, जादुई सी लगती है

थिरकने को जी चाहता है जब कानों में पड़ती है

या बनकर गीत कभी दूसरी दुनिया में ले उड़ती है

चाहती हूँ ऐसे ही छेड़े वो मन के तार सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब मैं फ़ुरसत कमा लूँगी

तब घोल लूँगी उसे जीवन के संगीत में

और उससे ताल मिलाऊँगी



सुन्दर सी जगहें हैं इस धरती पर कई

रंग बिरंगे पक्षी हैं कहीं तो ऊँचे से गिरता पानी कहीं

हवाएँ बतियाती हैं कहीं तो पर्वत हैं कहते कहानी कहीं

चाहती हूँ कि यूँ ही बुलाते रहे मुझे वे सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब मैं फ़ुरसत कमा लूँगी

तब जाकर छिप जाऊँगी आँचल में प्रकृति के

और उसकी विशाल गोद में सदियाँ बिता दूँगी



जान से प्यारे दोस्त है कुछ, जिनसे हुआ है ये वादा

‘ओये, टच में रहियो लाइफ़टाइम वर्ना…!’

डैम सीरियसली पढ़ते हम ऑलमोस्ट सबकी की आँख के तारे

और उस आँख की पलक झपकने से पहले ही हो जाते नॉटी सारे

चाहती नहीं हूँ बल्कि खायी है कसम जान छिड़कने की सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब हम फ़ुरसत कमा लेंगे

तब फ़िर से इकट्ठा करके वक़्त, इकट्ठे उसे बर्बाद करेंगे



लम्बी चर्चायें पापा के साथ

और ठहाके मम्मा के साथ लगाना

बेवजह झगड़े संग रवि के मगर बिन बोले रहा ना जाना

रागिनी के साथ एक सुहानी शाम बिताना

और समझना कि साथ हो तुम तो ठोकर में है ज़माना

चाहती हूँ कि शामिल हो जाये इसमें प्रतीक से भी बतियाना

अनूठा और प्यारा रहे इतना ही ये सन्सार सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब मैं फ़ुरसत कमा लूँगी

तब भी यही रहूँगी मैं, अपनी किस्मत पर इतराऊँगी

और यूँ ही सबकी बातों पर दांतों तले अँगुली दबाऊँगी



एक मैं हूँ या है मुझ सा कोई या शायद हम दोनों ही

अनजान है मुझसे या जाने मेरे इन्तज़ार में

सच भी है और सपना भी, ढलता सा किसी आकार में

चाहती ही नही विश्वास है इस सपने से सच पर

कि इतनी ही बावरी रहूँगी मैं

वो यूँ ही मन्त्रमुग्ध किया करेगा मुझे सदा

खूब मेहनत से एक दिन, जब मैं फ़ुरसत कमा लूँगी

तब संग अपने ही और संग उसके, खूब वक़्त बिताउँगी…






(रागिनी मेरी बेस्ट फ़्रेन्ड का नाम है और रवि व प्रतीक भाई हैं मेरे…)
:)


37 comments:

  1. बहुत सुन्दर लिखा है आपने ...........मनमोहक

    ReplyDelete
  2. हम ज़िन्दगी भर ये सोचते रह जाते हैं,
    पर लाख मेहनत करके भी फुर्सत कमा न पाते हैं ||
    कैसी ये आपाधापी, कैसी ये दौड़ है,
    दो पल चैन के हम बिता न पाते हैं...

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर रश्मि..... सुंदर बिम्ब और मनोहारी शब्द .... यह रचना बहुत अच्छी लगी....बधाई.... ढेर सारा प्यार...

    ReplyDelete
  4. "सुन्दर सी जगहें हैं इस धरती पर कई


    रंग बिरंगे पक्षी हैं कहीं तो ऊँचे से गिरता पानी कहीं


    हवाएँ बतियाती हैं कहीं तो पर्वत हैं कहते कहानी कहीं


    चाहती हूँ कि यूँ ही बुलाते रहे मुझे वे सदा"

    आप जाना जब वे बुलायें.... इधर तो जाना मजबूरी है. चाहे वो पढ़ाई से रिलेटेड हो या फिर फ्यूचर प्लानिंग.. :P :)

    ReplyDelete
  5. यदि इतना सोचेंगी तो फुर्सत नहीं मिलेगी ....चाँद को अभी निहार लीजिए ...अच्छी प्रस्तुति ...भाव कुछ इस कदर बहे हैं कि कविता थोड़ी लंबी हो गयी है ...

    ReplyDelete
  6. संगीता जी सही कह रही हैं इतना सोचोगी तो समय मिलेगा ही नहीं ...
    फुर्सत मिलती नहीं ...निकालनी पड़ती है ...
    बड़े सुन्दर सुन्दर सपने शीघ्र साकार हो ...
    बहुत स्नेह !

    ReplyDelete
  7. इसीलिये तो कह रही हूँ कि फ़ुरसत को 'कमाऊँगी'
    Thank you Ma'am..:)

    ReplyDelete
  8. सुंदर .....
    रश्मि दी कितने बाद आपने कुछ लिखा .... आजकल बीजी हैं क्या.....

    ReplyDelete
  9. रश्मि जी, इस कविता में आपका निश्‍छल मन किसी तितली की तरह उड़ता हुआ नजर आ रहा है। बहुत अच्‍छा लगा ऐसे मासूम भावों को निरखना।

    यह कमाई आपको जल्‍द से जल्‍द हासिल हो, मेरी यही कामना है।


    ---------
    ईश्‍वर ने दुनिया कैसे बनाई?
    उन्‍होंने मुझे तंत्र-मंत्र के द्वारा हज़ार बार मारा।

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर रचना है!
    --
    प्यार भरा आशीर्वाद!
    --
    आपको पोस्ट की चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी है!
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/12/30.html

    ReplyDelete
  11. बहुत प्यारी रचना!
    god bless you dear !

    ReplyDelete
  12. कित्ता प्यारा लिखा आपने...बधाई.
    ______________
    'पाखी की दुनिया' में छोटी बहना के साथ मस्ती और मेरी नई ड्रेस !!

    ReplyDelete
  13. Hi Rashmi,

    "चाहती नहीं हूँ बल्कि खायी है कसम जान छिड़कने की सदा" makes me recall some of my feeling with my friends. I can relate this poem with me, as if this poem has been written for me itself. True, neither am I the only one who keeps occupied with work nor you...

    Thanks for a thought provoking poem.

    ~ Kunj

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर रचना है!

    ReplyDelete
  15. शब्द जैसे ढ़ल गये हों खुद बखुद, इस तरह कविता रची है आपने।

    ReplyDelete
  16. बहुत खूब अंदाज -ए- वयां तारीफ के काबिल है ...आभार

    ReplyDelete
  17. aapke bhaavon se sahamat to ham bhi hain.....haan magar kavita thoda lambaa gayi naa...!!!

    ReplyDelete
  18. BAHUT KHOOB.......................

    WWW.SANTOSHPYASA.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  19. बहुत बढ़िया ...शुक्रिया
    चलते -चलते पर आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  20. poem is good but went little away from poem platform and towards somewhat an article.

    Keep writing

    well wishes,

    Avaneesh

    ReplyDelete
  21. bahut sundar bhavon ko prakat kartee aapki rachna sahaniy hai .badhai .

    ReplyDelete
  22. आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    सादर

    ReplyDelete
  23. aapka about me padha.....intelligent!!

    u said, we can ask ques....btayiye, itna sara aapne padha kaise?

    ReplyDelete
  24. हुत सुन्दर लिखा है आपने ...........मनमोहक

    ReplyDelete
  25. खूब कहा. सुन्दर लफ्ज़ और सुन्दर भाव.
    बधाई.

    दुनाली पर पढ़ें-
    कहानी हॉरर न्यूज़ चैनल्स की

    ReplyDelete
  26. फुरसत को छोड़ सब कुछ कमाया जा सकता है.

    ReplyDelete
  27. bahut achi rachna..
    please come to my blog www.pradip13m.blogspot.com

    ReplyDelete
  28. Hello Lekhika, Dilchasp post...Thank u....

    ReplyDelete
  29. Awesome Creation !! Claps !!

    ReplyDelete
  30. yaha kvita mare dil ko chhu gayi likhati raho ................. PRAWATI VERMA

    ReplyDelete
  31. मैंने आपका ब्लॉग देखा ... शब्दों का समागम काफी बढ़िया है ...बस ऐसे ही लिखते रहें और कभी फुर्सत मिले तो http://pankajkrsah.blogspot.com पे पधारें आपका स्वागत है ..

    ReplyDelete
  32. Atyant Manbhavan Rachana hai yah Rashmiji !!!! Ek aisi rachna jo padhnewalo ko mantra mugdha kar de.. Koti koti dhanyawad.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी मधुर और उत्साहवर्धक टिप्पणी पढ़कर हृदय पुलकित हो गया, किन्तु प्रिय अमित, मेरी ही कृति में प्रयुक्त शब्दों का प्रयोग इस टिप्पणी में पुनः करके आपने अपनी शुद्ध हिन्दी के अपार ज्ञान का परिचय दिया है, मित्र, भाषा के शुद्ध होने से अधिक उसका रोचक और प्रभावशाली होना आवश्यक है और यही कारण है कि मैं अत्यधिक क्लिष्ट हिन्दी के प्रयोग से बचती हूँ। आशा करती हूँ आप मेरे चिट्ठे के पाठक सदा बने रहेंगे और आपको हिन्दी भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान है ऐसा विश्वास करके अपने विकास को अवरूद्ध नहीं करेंगे, इतनी परिपक्वता व्यक्ति में अवश्य हो कि वह किसी को भी चुनौती देने से पूर्व ये स्वीकार करे कि दूसरा व्यक्ति आपसे अधिक निपुण भी हो सकता है। आशा है आपको कविता तो वास्तव में सुन्दर लगी होगी। धन्यवाद।

      Delete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...